साबरमती और वेरावल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री

साबरमती और वेरावल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री

-दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाएंगे हरी झंडी

अहमदाबाद, 24 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई को वेरावल-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस रिक्लाइनिंग और आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बायो-टॉयलेट, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो यात्रियों को विश्व स्तरीय आराम और सुविधाएं प्रदान करती है।

उद्घाटन के दिन 26 मई, 2025 को यह ट्रेन संख्या 09502 साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस वेरावल से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 18.25 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन जूनागढ़, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर और विरमगाम स्टेशनों पर रुकेगी। यही ट्रेन 27 मई से नियमित सेवा के रूप में नए समय पर चलेगी। इसके तहत ट्रेन संख्या 26901 साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस 27 मई से साबरमती (धरम नगर साइड) से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.25 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 26902 वेरावल-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस 27 मई, 2025 से वेरावल से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.35 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़ कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में विरमगाम, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट और जूनागढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्‍बे हैं। ट्रेन संख्या 26901 और 26902 की बुकिंग 25 मई, 2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

————-

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *