पड़ोसी युवक की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी

जालौन, 24 मई (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक 22 वर्षीय महिला ने पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मोहल्ला राजेंद्र नगर की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता रमाशंकर के अनुसार, उनकी बेटी को पड़ोसी व्यक्ति पिछले तीन महीने से प्रताड़ित कर रहा था। तंग आकर उनकी बेटी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी व्यक्ति लंबे समय से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर मारपीट कर रहा था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।

इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई और पुलिस पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। उरई कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि घटना का निरीक्षण किया गया है। साक्ष्य जुटाए गए हैं। तहरीर के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

administrator