धर्मशाला, 24 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा ने हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला के तत्वाधान में कांगड़ा जिला में साथी समिति का गठन किया गया है जिसका शुभारंभ शनिवार को इकाई की अध्यक्ष शिखा लखनपाल ने किया। इस समिति में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला, जिला कांगड़ा के सभी तहसीलदार, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा धर्मशाला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला, विशेष पुलिस किशोर इकाई के सदस्य, बाल देखभाल संस्था के प्रभारी, कानूनी सेवा पैनल अधिकवक्ता और पैरा लीगल वालंटियर शामिल हैं।
समिति के सदस्यों के लिए आज एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिखा लखनपाल ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस अभियान की शुरूआत बेसहारा बच्चों को सामाजिक कल्याण तक पहुंच की सुविधा प्रदान करने के लिए और कानूनी पहचान प्रदान करने के लिए की है।
इस अभियान का उदेद्श्य देखभाल गृहों, आश्रय गृहों, अनाथालयों, बाल देखभाल संस्थानों, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से बेसहारा बच्चों का मानचित्रण करना तथा आधार पंजीकरण सुविधा यूआईडीएआई, बाल कल्याण समितियों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर ऐसे बच्चों के बायोमेट्रिक नामांकन और आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अभियान के अनुसार यह समिति 26 मई से 26 जून तक उपरोक्त बच्चों की पहचान करेगी जिनके पास आधार कार्ड नही हैं और 27 जून से 5 अगस्त तक उन बच्चों के आधार कार्ड बनाने में मदद करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया