– कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत जिले के समस्त अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
दतिया, 24 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी 31 मई को दतिया के नवनिर्मित एयरपोर्ट का लोकार्पण भोपाल से वर्चुअली किया जाएगा। प्रसिद्व शक्तिपीठ मां पीताम्बरा की नगरी के नाम से विख्यात दतिया जिले को इस उपलब्धि के बाद नई उड़ान मिल रही है। यह बात शनिवार को एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं को निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कही।
उन्होंने कहा कि अथक प्रयासों के बाद ये घड़ी आ गई कि अब दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है और दतिया विकास की गति में नई उड़ान भरेगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित एयरपोर्ट जैसी सौगात दतियावासियों एवं दूरदराज से पीताम्बरा माई के दर्शन करने आ रहे श्रृद्वालुओं के लिए यातायात का नया विकल्प बनेगी जिससे श्रृद्वालुओं के लिए इस धार्मिक यात्रा में और भी सुगमता आएगी।
इसके पश्चात कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने पूर्व गृहमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का समस्त अधिकारियों को कड़ाई से पालन के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल व्यवस्था, टेंट, फब्बारे वाले पंखे, साउण्ड सिस्टम, पार्किग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, एलईडी व्यवस्था, मेडीकल व्यवस्था, अस्थायी अस्पताल, साफ-सफाई, एम्बूलेंस, फायर विग्रेड, बिजली आपूर्ति इत्यादि व्यवस्थाओं की पूर्ण से तैयारी करने के निर्देश दिए। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 4-6 हजार पैकेट ओआरएस घोल के, 3 बेड वाला अस्थायी अस्पताल, ट्रामा सेंटर, एम्बूलेंस के लिए सीएमएचओ केा निर्देशित किया। पीएचई के अधिकारियेां को कैम्फर, पानी के टेंकर इत्यादि के निर्देश दिए। पीडब्लूडी को रोड पर साइनेज लगाने एवं बेरीकेटिंग के निर्देश दिए। पार्किंग की इस प्रकार व्यवस्था की जाए जिसमें लगभग 25-50 ट्राली रखी जा सके एवं बसों की पार्किग के लिए स्थान चिन्हित कर लिया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि 60 करोड की लागत से बना यह एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला हुआ है। जिसका रनवे 1.81 किलोमीटर लंबा एवं 30 मीटर चौड़ा है। पार्किंग में लगभग 50 कारें रखी जा सकती है। चैक इन काउन्टर 2 है। यह एयरपोर्ट एटीआर 72 की क्षमता के लिए बनाया गया है। लेकिन अभी जो एयरक्राप्ट उतरेंगे वे 19 सीटर रहेंगे। हफ्ते में चार दिन एयरलाइन फ्लाई बिग की फ्लाइट रहेंगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीएम संतोष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई, जिला परिवहन अधिकारी स्वाती पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके वर्मा, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नागेन्द्र सिंह गुर्जर, ईई पीडब्लूडी देवेन्द्र जैन, ईई पीएचई जितेन्द्र मिश्रा, जिला संयोजक प्रभारी गिरिजा साहू, दतिया एयरपोर्ट डायरेक्टर आदि जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर