ट्रक से टकराई निगम की बस, कार भी आई चपेट में, तीन घायल

ट्रक से टकराई निगम की बस, कार भी आई चपेट में, तीन घायल

शिमला, 24 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला के ढली-हसन वैली के बीच में एच.आर.टी.सी. की बस के ओवरटेक करने से वह ट्रक से टकरा गई और इस हादसे में एक कार भी चपेट में आ गई, जिससे ट्रक व कार के तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद आई.जी.एम.सी. रैफर किया गया। बताया जाता है कि टक्कर में 2 लोगों की टांगों जोरदार चोटें आई है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार कुफरी के साथ लगते हसन वैली क्षेत्र में एच.आर.टी.सी. की एक बस ओवरटेक करते समय एक ट्रक से टकरा गई और इसी दौरान एक कार भी इसकी चपेट में आई। घटना शनिवार दोपहर करीब 12.45 बजे घटित हुई। परिवहन निगम की बस हसन वैली में एक वाहन से ओवर टेक कर रही थी तभी एक आयशर ट्रक से टकरा गई और इस भिड़ंत में एक कार भी जद में आ गई। इसमें घायल तीन लोगों में से अजय कुमार उर्फ रिंकु निवासी गांव जलोट तहसील जनेड़घाट तहसील जुन्गा और काकू राम निवासी गांव देहरा दुहाई डाकघर डुब्लू तहसील जुन्गा की टांगें टूट गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और घायलों का मैडीकल करवाया जा रहा है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

administrator