पहलगाम में मारे गए कर्नाटक के लोगों के परिजनों को असम सरकार की मदद: मंत्री विमल बोरा

पहलगाम में मारे गए कर्नाटक के लोगों के परिजनों को असम सरकार की मदद: मंत्री विमल बोरा

– शिवमोग्गा और बेंगलुरु में तीन परिवारों से मिले मंत्री

गुवाहाटी, 25 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कर्नाटक के नागरिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा की गई घोषणा के तहत रविवार को असम सरकार के उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री विमल बोरा कर्नाटक पहुंचे और तीन परिवारों को सहायता राशि सौंपी।

मंत्री बोरा ने सबसे पहले बेंगलूरू से शिवमोग्गा जाकर पहलगाम हमले में मारे गए मंजूनाथ राव के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की, संवेदना व्यक्त की और मृतक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मंजूनाथ राव की पत्नी पल्लवी राव को मुख्यमंत्री की ओर से पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा और परिवार से संवाद किया।

इसके बाद मंत्री बोरा बेंगलूरू लौटे और हमले में मारे गए 35 वर्षीय भारत भूषण के निवास पर जाकर उनकी पत्नी सुजाता को पांच लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी।

फिर वे बेंगलुरु स्थित आईबीएम के वरिष्ठ आर्किटेक्ट समेसेट्टी मधुसूदन राव के घर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राव की पत्नी कामाक्षी को भी असम सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का चेक सौंपा।

इस दौरान मंत्री बोरा के साथ असम सरकार के सचिव कैलाश कार्तिक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator