प्रयागराज,25 मई(हि.स.)। मन की बात’ केवल विचारों का संवाद नहीं, बल्कि सरकार की प्राथमिकताओं को समझने और जनभागीदारी को महसूस करने का एक प्रेरक माध्यम है। यह कार्यक्रम हर भारतीय को राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सहभागी बनने का आमंत्रण देता है। यह बात रविवार को प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल में साधोगंज मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने कही।
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने वाले सामूहिक प्रयासों में नई ऊर्जा का संचार करने वाला रहा। यह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस मौके पर प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत की मजबूत नीति, ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक कदमों की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने, प्राकृतिक धरोहरों और वाइल्डलाइफ संरक्षण, तथा योग के वैश्विक प्रभाव और दैनिक जीवन में इसके लाभ पर भी विचार साझा किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में देश के वीर जवानों के शौर्य, पराक्रम और त्याग को रेखांकित करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण है ।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल के बूथ संख्या 25 साधोगंज मंडी में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारी भाइयों, समर्थकों एवं आमजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।
इस अवसर पर प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, भाजपा प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मंडल अध्यक्ष परमानन्द वर्मा, सुमित वैश्य, रजत दूबे, गया निषाद, कबीर जायसवाल, दीप द्विवेदी, व्यापारी नेता सतीश केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, अनूप केसरवानी, श्रीमती स्वाती गुप्ता एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल