काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक निर्वाचन में नामांकन की प्रक्रिया संम्पन्न

काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक निर्वाचन में नामांकन की प्रक्रिया संम्पन्न

वाराणसी,25 मई (हि.स.)। काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक निर्वाचन 2025-2027 के लिए रविवार को नामांकन पत्र भरने व नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पराड़कर स्मृति भवन में सम्पन्न हुई। काशी पत्रकार संघ के विभिन्न पदों के लिए कुल 36 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जांच के दौरान संघ के सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये।

निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय के अनुसार इसी प्रकार वाराणसी प्रेस क्लब के विभिन्न पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जांच के दौरान क्लब के 15 नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि एक नामांकन पत्र निर्वाचन नियमावली की प्रक्रिया के तहत अवैध घोषित किया गया। इच्छुक प्रत्याशी 26 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे के बीच अपना नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर एक जून को मतदान कराया जाएगा। मतगणना दो जून को होगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

administrator