नशे का आदी लुटेरा गिरफ्तार

नशे का आदी लुटेरा गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम जिला के महेन्द्रा पार्क थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे और ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अनवर क रूप में हुई हैं। वह डी-ब्लॉक, मंगल बाजार रोड भलस्वा डेयरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

उत्तरपश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार, 24 मई की रात एएसआई सचिन, हेड कांस्टेबल बलराम टीम के साथ आजादपुर मंडी के शेड नंबर-8 के पास गश्त कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अनवर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला। आगे की जांच में पता चला कि आरोपित की बाइक भी चोरी की है। बाइक की डिग्गी से एक और चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। अनवर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वह पहले भी तीन बार डकैती और शस्त्र अधिनियम के मामलों में जेल जा चुका है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

administrator