जम्मू, 26 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर की 18 वर्षीय नीट अभ्यर्थी ने कोटा के प्रताप चौराहा स्थित अपने पेइंग गेस्ट रूम के सीलिंग फैन से कथित तौर पर फांसी लगा ली। इस साल की यह 15वीं और इस महीने की दूसरी घटना है।
महावीर नगर थाने में तैनात सर्किल इंस्पेक्टर रमेश कविया ने बताया कि रविवार शाम को आत्महत्या करने से पहले जीशान नामक लड़की ने अपने एक रिश्तेदार से फोन पर बात की और उसे बताया कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकती है।
उसके रिश्तेदार बुरहान ने तुरंत उसी बिल्डिंग में रहने वाली दूसरी छात्रा ममता को फोन किया और जीशान के बारे में पता लगाने को कहा। ममता जीशान के कमरे में पहुंची और पाया कि कमरा अंदर से बंद है और उसने मदद के लिए आवाज लगाई।
इस बीच भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पास में काम कर रहे कुछ बढ़ई से ग्राइंडर उधार लेकर दरवाजा तोड़ा। उन्होंने जीशान को छत से लटका हुआ पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार जीशान एक महीने पहले कोटा लौटी थी इससे पहले वह शहर में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक कोचिंग संस्थान में दाखिला ले चुकी थी। इस बार वह स्व-अध्ययन में व्यस्त थी और उसने कहीं दाखिला नहीं लिया था।
पुलिस ने कहा कि कमरे में ‘एंटी-हैंगिंग डिवाइस’ नहीं थी – पंखे की रॉड में फंदा लगाकर फांसी लगाई गई है।
मध्य प्रदेश की एक और NEET अभ्यर्थी ने 3 मई को अपनी प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले कुन्हाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत अपने कमरे में फांसी लगा ली थीl
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता