सोनभद्र, 26 मई (हि.स.)। घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार की बीती रात लखनऊ से हेरोइन लेकर सोनभद्र आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रूपये आकी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने सोमवार को बताया की एसओजी व घोरावल थाना की पुलिस टीम को सूचना मिली की दो तस्कर लखनऊ से हेरोइन लेकर सोनभद्र आ रहे हैं। कर्रीबरांव मोड़ के पास नाकाबंदी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। उनके पास से 250-250 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गये तस्कराें की पहचान राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के जैत निवासी बाबूलाल यादव व बहुअरा निवासी आफताब के रूप में हुई है।
पूछताछ में तस्कराें ने बताया कि हम दोनों काे लखनऊ अकबरी गेट के पास से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान निवासी बाराबंकी से हेरोइन लेते हैं। अंकल से उनका परिचय भैया बबलू खान उर्फ मोहम्मद उमर ने जेल हाजिर होने से पहले करवाया था। यह भी बताया था कि जब तक हम जेल में रहेंगे तब तक श्याम यादव उर्फ पुष्पराज के साथ जाकर अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान से हेरोइन लाकर धंधा करते रहना।
रविवार काे अंकल से हेराेइन लेकर रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में तस्कराें ने बताया कि हम लोग घर लाकर हेरोइन को छोटे-छोटे पैकटों में भरकर रॉबर्ट्सगंज व रामगढ़ के क्षेत्रों में पीने वाले व फुटकर बेचने वालों को बेचते हैं। बेचने से जो भी मुनाफा होता उसकाे हम लोग आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ घोरावल थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में जेल में बंद पुष्पराज यादव उर्फ श्याम यादव व लखनऊ निवासी अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।—————
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी