प्रयागराज, 26 मई (हि.स.)। स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी की आवश्यकता है । मां गंगा के घाटों की स्वच्छता एवं अविरलता बनाए रखने के लिए शहरवासियों को निरंतर प्रयासरत रहना है। यह बात सोमवार को दारागंज स्थित दशा सुमेर घाट पर ‘दाे साल बेमिसाल’ नगर निगम सदन के गठन का दो वर्ष पूर्ण होने पर चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान के मौके पर प्रयागराज महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कही। उन्होंने शहर वासियों से अपील किया कि हम सभी प्रयागराज वासियों की जिम्मेदारी है कि विश्व प्रसिद्ध संगम तट एवं मां गंगा को स्वच्छ बनाएं।
नगर निगम सदन के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज माननीय महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के नेतृत्व में दशा सुमेर घाट, दारागंज पर वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ महापौर केसरवानी, विधायक पूजा पाल एवं नगर आयुक्त साईं तेजा ने संयुक्त रूप से किया।
इस स्वच्छता अभियान में प्रयागराज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, राजू पाठक गिरीजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, रामलोचन साहू, सुभाष वैश्य, क्षेत्रीय पार्षद सुप्रिया राजेश निषाद, पार्षद अनुपमा तीर्थराज पांडेय, आनंद घड़ियाल, शिव सेवक सिंह, उमेश मिश्रा, नीरज गुप्ता, दिलीप जायसवाल, मिथिलेश सिंह, भोला तिवारी, कमलेश तिवारी, राकेश जायसवाल, बलराज पटेल, नीरज टंडन, ऋषि निषाद, आशीष द्विवेदी, सलामतुल्लाह निशा श्याम गुप्ता, नीरज टंडन, मंडल अध्यक्ष गण, भरत निषाद, अजय आनंद, श्रवण पाल ज्ञान बाबू केसरवानी, मनोज शुक्ला, अमर सिंह, विवेक मिश्रा आदि समस्त जोनल अधिकारीगण , स्थानीय निवासी, नगर निगम के 150 से अधिक सफाई मित्र एवं आइईसी टीम सहित श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस की पूरी टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।
अभियान के अंतर्गत लगभग 35 किलोग्राम सूखा एवं 300 किलोग्राम गीला कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसे निर्धारित कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से निस्तारण हेतु भेजा गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल