भाविप ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

भाविप ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

हरदोई, 26 मई(हि.स.)। भारत विकास परिषद एवं अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के अवस्थी लॉन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जे.के. वर्मा ने दीप प्रज्जवलन, गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ ए.पी. सिंह एवं डॉ अजय अस्थाना भी उपस्थित रहे।

शिविर में हृदय, यूरोलॉजी, हड्डी, फिजियोथेरेपी, फिजिशियन सहित विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। अपोलो हॉस्पिटल की डाइटीशियन रोशन आरा ने रोगियों को संतुलित आहार चार्ट प्रदान कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।

भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉ सुरेश अग्निहोत्री ने बताया कि परिषद समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहती है। संरक्षक अतुल अग्रवाल ने कहा कि इस पहल से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। शिविर में कुल 122 रोगियों को परामर्श एवं उपचार का लाभ मिला।

आयोजन में डॉ प्रियेशकांत, डॉ एम एस आलम, डॉ धीरेन्द्र, डॉ सुमित शर्मा, अमित श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया। आर्थोपेडिक सर्जन डॉ देवर्षि गुप्ता ने मरीजों की हड्डी से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया।

शिविर में प्रमुख रूप से परिषद अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, गौरव सिंह भदौरिया, अनूप पुरी, श्रवण कुमार मिश्र राही, अशोक सिंह, राजेश तिवारी, श्यामजी गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, नृपेंद्र विक्रम सिंह, राजीव मोहन अवस्थी, सुनील सिंह, अमलेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह सिकरवार सहित परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।——————

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

administrator