गुवाहाटी में हेरोइन के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी में हेरोइन के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 26 मई (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एओजी) और भरलुमुख थाने की संयुक्त टीम ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। भरलुमुख पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान छयगांव निवासी लैशन बादशाह (21) के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसके कब्जे से 10 वायल हेरोइन जब्त की है, जिसका कुल वजन 20.64 ग्राम है। आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator