पलवल , 26 मई (हि.स.)। पलवल पुलिस ने एक नाबालिग के साथ छह साल तक रेप, ब्लैकमेल और जबरन गर्भपात कराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
सदर थाना प्रभारी सुंदर पाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी 2019 से उसके साथ रेप कर रहा था। इस दौरान उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि रेप के कारण वह गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। स्थिति तब और भयावह हो गई जब पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजनों ने जब आरोपी से शिकायत की, तो उसने अवैध हथियार से हवाई फायर कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप, एक्सटॉर्शन, छेड़छाड़, गर्भपात कराने और अवैध हथियार से धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
महिला उप निरीक्षक रेशम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद करने के लिए रिमांड लिया है। पुलिस की पूछताछ में इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा होने की संभावना है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग