नगांव (असम), 26 मई (हि.स.)। सोमवार को असम के नगांव जिले के रोहा स्थित जोंगालबोलहुगढ़ सरकारी मछली पालन केंद्र में मछली के बीज का संचयन करने का जायजा लेते हुए राज्य के मत्स्य मंत्री कृष्णेंदु पॉल ने बताया कि राज्य में अब सालाना सात लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
मंत्री ने कहा कि मछली पालन विभाग और जोंगालबोलहुगढ़ केंद्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने नाबार्ड से 6.44 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में उच्च गुणवत्ता वाली मछली के बीज का उत्पादन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मंत्री ने लोगों से नदियों, झीलों और जलाशयों में बिना अनुमति के मछली पकड़ने से परहेज करने की अपील की। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के निदेशक गौरीशंकर दास और स्थानीय विधायक शशिकांत दास भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश