राजगढ़, 26 मई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम जेपला जोड़ के समीप लड़की को बदनाम करने की बात पर हुए विवाद पर बाप-बेटे ने रिश्तेदार और उसकी बेटी के साथ मारपीट कर दी, जिससे युवती की नाक में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने सोमवार को आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बोरदा निवासी नारायणसिंह (50) पुत्र गोपीलाल वर्मा ने बताया कि बीती रात जेपला में आयोजित शादी समारोह से बेटी मनीषा के साथ गांव बोरदा लौट रहा था तभी जेपला जोड़ के समीप साडू बजेसिंह मिला जो कहने लगा कि तू मेरी लड़की को बदनाम क्यों कर रहा है, जबाव देने पर उसने गालियां देते हुए मारपीट की, बीचबचाव करने पर बेटी मनीषा के साथ उसके बेटे घनश्याम ने मारपीट की,जिससे नाक में गंभीर चोटें लगी और खून बहने लगा। पुलिस ने बजेसिंह और उसके बेटे घनश्याम वर्मा निवासी सिंगापुरा ब्यावरा के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक