राजगढ़, 26 मई (हि.स.)। हिन्दू उत्सव समिति ने सारंगपुर शहर से हो रही गौतस्करी को रोकने, पुराने दशहरा मैदान से हो रहे अवैध कब्जा को हटाने सहित तीन मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम रोहित बम्होरे और एसडीओपी अरविंदसिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष धु्रव भल्ला ने तीन मांगी रखी है, जिनमें बीते सप्ताह बड़वानी जिले के सेंधवा में पुलिस टीम ने गौ तस्करी के मामले में सारंगपुर के छह तस्करों को पकड़ा था, जिससे शहर का नाम बदनाम हुआ है, इसलिए शहर से हो रही गौ तस्करी को रोका जाए साथ ही सख्त कार्रवाई की जाए, पुराने दशहरा मैदान पर हो रहे अवैध कब्जा को हटाया जाए, काली मस्जिद स्थित विसर्जन कुंड के समीप असमाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया जाए। अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने और गौ तस्करी पर कड़ी नजर रखने का आश्वासन दिया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक