रेवाड़ीः बरसात पूर्व हो नालों की सफाई, जल भराव हुआ तो होगी कार्रवाई: विपुल गोयल

रेवाड़ीः बरसात पूर्व हो नालों की सफाई, जल भराव हुआ तो होगी कार्रवाई: विपुल गोयल

-21 परिवादों की सुनवाई के उपरांत 17 का किया निदान

रेवाड़ी, 26 मई (हि.स.)। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि मानसून सीजन शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में नालों व ड्रेनेज सिस्टम को नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका द्वारा साफ करवाया जाए ताकि बरसात के दौरान शहरी क्षेत्र में जलभराव की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि सभी निकाय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने के भी आदेश विभाग की ओर से दिए गए हैं। वह सोमवार को रेवाड़ी बाल भवन सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

परिवेदना समिति की बैठक में राजस्व एवं आपदा मंत्री ने कुल 21 परिवादों की सुनवाई की, जिनमें से 17 का मौके पर निपटारा किया गया।

चार मामलों को लंबित रखते हुए निर्धारित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। राजस्व मंत्री के साथ बैठक में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा. कृष्ण कुमार व कोसली से विधायक अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली तथा उपायुक्त अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा मौजूद रहे।

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि शासन-प्रशासन आम जनता की शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में जनसेवा से जुड़े कार्यों में सजगता बरतते हुए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें।

परिवेदना समिति की बैठक में सुनवाई के दौरान रेवाड़ी शहर के कंकरवाली जोहड़ पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर रखी गई शिकायत में राजस्व मंत्री ने निर्देश दिए कि तहसीलदार तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक भूमि की पैमाइश को नगर परिषद कार्यालय में जमा करवाए, जिससे कि जोहड़ की जमीन से अवैध कब्जे हटवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य की पालना करें और जो अधिकारी कार्य के प्रति उदासीन पाए जाएंगे, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नगराधीश प्रीति रावत आदि मौजूद रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

administrator