हरियाणा के छह हजार दो सौ गांवों की पंचायतों में बनेंगी ई-लाइब्रेरी:पंवार

हरियाणा के छह हजार दो सौ गांवों की पंचायतों में बनेंगी ई-लाइब्रेरी:पंवार

पानीपत, 26 मई (हि.स.)। हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक गांव को ग्राम पंचायत ई -लाइब्रेरी व स्ट्रीट लाइटें तथा महिला सांस्कृतिक केंद्र आदि से जोड़ा जाएगा। सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में खण्ड मडलौडा के सरपंचों व ग्राम सचिवों की बैठक में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में 6200 ग्राम पंचायतों में ई-लाईब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा है। हर गांव में पंचायत भवन भी बनाये जा रहे हैं। सरकार इस कार्य को प्राथमिकता से कर रही है। 125 करोड़ की लागत से ये भवन बनाए जाने है। इनमें 21 लाख रूपये भवन निर्माण पर व 4 लाख रूपये फर्नीचर पर खर्च होंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में 541 गांवों में स्ट्रीट लाईटें लगाई जाएगी। जिन गांवों में महिला सांस्कृतिक केन्द्र अभी तक नही बने है उनके निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इण्डोर जिम गांव में खोले जा रहे है। एक जिम की लागत 10 लाख रूपये है। इसका उददेश्य गांव में खेल का वातावरण तैयार करना है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव के शमशान घाट की चार दिवारी करवाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के 2200 तालाबों का जिर्णोद्धार करने का भी सरकार कार्य कर रही है। इसको लेकर कार्य को गति प्रदान की जा रही है। इन तालाबों को शीघ्र बनाया जाएगा।

इनके सुधारीकरण को लेकर सरपंचों को निष्ठा से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सरपंच गांव का जिम्मेदार व्यक्ति है। उसे अपनी शक्तियों का सकारात्मक दिशा में व गांव के विकास में प्रयोग करना चाहिए। राज्य सरकार गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए गांव में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

administrator