छत्तीसगढ़ के सुकमा से ग्रामीण की हत्या में शामिल दो लाख के इनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सुकमा से ग्रामीण की हत्या में शामिल दो लाख के इनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 26 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा से ग्रामीण की हत्या में शामिल रहे दो लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों को सोमवार को सुकमा पुलिस और

डीआरजी ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों बहुत दिनों से फरार चल रहे थे। थाना जगरगुण्डा में कार्रवाई के उपरांत आज न्यायालय में पेशकर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर के सूचना पर आज थाना जगरगुण्डा से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा तोमेश वर्मा के हमराह जिला बल और डीआरजी बल एवं कैम्प बेदरे से 165 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन-नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम गोंदपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान ग्राम गोंदपल्ली की घेराबंदी कर थाना जगरगुण्डा के प्रकरण में फरार चल रहे दो नक्सली पुनेम लिंगा (मंडीमरका आरपीसी डीकेएमएस अध्यक्ष इनाम दाे लाख) निवासी गोंदपल्ली रेंगापारा थाना जगरगुण्डा एवं डोडी गंगा (मंडीमरका आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) निवासी ग्राम गोंदपल्ली पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को गिरप्तार किया गया।

दोनों आरोपित जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 13 सितंबर 2024 को ग्राम गोंदपल्ली के ग्रामीणों की बैठक लेकर एक ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाकर लकड़ी के डण्डे से पीट-पीट कर, गले में रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की वारदात में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहे हैं। घटना के संबंध में पूर्व से थाना जरगुण्डा में अपराध भारतीय न्याय संहिता, 25 आर्म्स एक्ट, विधि विरूद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे