नशीली दवा तस्करी का मास्टरमाइंड सुशील नेपाल से गिरफ्तार

नशीली दवा तस्करी का मास्टरमाइंड सुशील नेपाल से गिरफ्तार

अजमेर, 26 मई(हि.स)। नशीली दवा तस्करी के आरोपित सुशील को पुलिस ने नेपाल से पकड़ लिया है। सुशील पर फर्जी कंपनियां बना कर नशे का अवैध कारोबार करने का आरोप है। न्यायालय ने आरोपित को एक जून तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा है। आरोपित पर पचास हजार का इनाम था और वह मूल रूप से नोखा बीकानेर का रहने वाला है।

सुशील प्रकाश स्पेशल पीपी एनडीपीएस कोर्ट ने बताया कि पुलिस ने आरोप ित को नेपाल से गिरफ्तार किया। आरोपित को एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 1 जून तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस आरोपित से नशीली दवाओं के मामले में कड़ी पूछताछ कर रही है। इस प्रकरण में पहले भी कई आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ अजमेर की अलवर गेट, रामगंज सहित जयपुर पुलिस थानों में मुकदमें दर्ज हुए थे। आरोप है कि वह फर्जी कंपनियां बनाकर दवाओं की सप्लाई करता था। नशे की दवाओं की तस्करी की गैंग उत्तराखंड, गुरुग्राम, नागालैंड, सहित अलग-अलग राज्यों में सक्रिय थी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

administrator