
पौड़ी गढ़वाल, 26 मई (हि.स.)। विकास खंड कल्जीखाल के असवालस्यूं पट्टी के ग्रामीण मुख्यालय पौड़ी पहुंच जमकर गरजे। उन्होंने क्षेत्र के दो मोटर मार्गों पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पीएमजीएसवाई की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि मोटर मार्गों का एक ओर से डामरीकरण किया जा रहा है, जो दूसरी ओर से उखड़ता जा रहा है। उन्होंने मोटर मार्गों के डामरीकरण की जांच करते हुए दोषी पाए जाने पर ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रकरण को प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने पर क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगे।
सोमवार को कल्जीखाल ब्लाक के असवालस्यूं पट्टी के विभिन्न गांवों के ग्रामीण बड़ी तादाद में मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पीएमजीएसवाई सतपुली की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल अनिल नेगी, पूर्व जिपं सदस्य संजय डबराल, पूर्व जिपं सदस्य त्रिभुवन उनियाल, अधिवक्ता महेंद्र असवाल व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मंजीत रावत ने बताया कि क्षेत्र में बौंसाल-भेंटी-मुंडेश्वर-कल्जीखाल मोटर मार्ग और पीपला-टेका मोटर मार्ग का इन दिनों डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। उक्त दोनों सड़के पीएमजीएसवाई सतपुली के पास हैं।
बताया कि विभागीय लापरवाही ऐसी है कि सड़कों पर एक ओर से डामर हो रहा है, जो दूसरी ओर उखड़ता जा रहा है। जबकि इस डामरीकरण-सुधारीकरण कार्य के लिए ग्रामीणों ने लंबा संघर्ष किया है। लेकिन अब पीएमजीएसवाई व ठेकेदार गुणवत्तायुक्त डामरीकरण को लेकर उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों के घटिया गुणवत्ता के इस डामरीकरण की उच्च स्तरीय जांच की जाय। ग्रामीणों की मांग को प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया, तो क्षेत्र के ग्रामीण मुख्यालय पौड़ी में आकर उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व लोनिवि मंत्री को ज्ञापन भी भेजा। प्रदर्शन करने वालो में पूर्व क्षेपं सदस्य विवेक नेगी, रजनी देवी, अनीता देवी, रजनी खर्कवाल, अनीता देवी, सुमन देवी, दिनेश खर्कवाल, नरेंद्र सिंह, विकास चंद्र, सुशील कुमार, लक्ष्मण सिंह, गौतम चौहान, प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
एडीएम अनिल गर्ब्याल ने बताया कि बौंसाल-भेंटी-मुंडेश्वर-कल्जीखाल मोटर मार्ग व पीपला-टेका मोटर मार्ग के डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच के लिए जल्द एक तकनीकी जांच टीम गठित की जाएगी। जांच रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह