कश्मीर विश्वविद्यालय की उपकुलपति ने सकीना इत्तू से मुलाकात की

कश्मीर विश्वविद्यालय की उपकुलपति ने सकीना इत्तू से मुलाकात की

श्रीनगर 26 मई (हि.स.)। कश्मीर विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो. नीलोफर खान ने नागरिक सचिवालय में शिक्षा, समाज कल्याण और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू से मुलाकात की।

बैठक के दौरान प्रो. नीलोफर खान ने मंत्री को विश्वविद्यालय के मूल्यांकन के लिए 29 से 31 मई तक निर्धारित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद सहकर्मी टीम के आगामी तीन दिवसीय दौरे से अवगत कराया।

उपकुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में किए गए शैक्षणिक सुधारों और शोध पहलों के बारे में भी मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के उपग्रह परिसरों में पेश किए जा रहे पाठ्यक्रमों की श्रृंखला पर प्रकाश डाला जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया।

सकीना इत्तू ने पूरे क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उपकुलपति को संस्थान के मिशन को और मजबूत करने में सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

मंत्री ने आगामी एनएएसी दौरे के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं और विश्वास व्यक्त किया कि कश्मीर विश्वविद्यालय सर्वोच्च मान्यता ग्रेड हासिल करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

administrator