रावी से अवैध खनन संसाधन ले जाने वाले 33 वाहन जब्त

कठुआ 26 मई (हि.स.)। डीसी कठुआ राकेश मिन्हास आईएएस के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर से पंजाब में अवैध खनन संसाधन ले जाने वाले 33 वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई। सभी वाहनों पर पंजाब का रजिस्ट्रेशन था। जम्मू-कश्मीर और पंजाब प्रशासन की संयुक्त टीमों ने सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई कठुआ के तहसीलदार विक्रम कुमार शर्मा, जिला खनन अधिकारी, पंजाब पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य अधिकारियों द्वारा की गई।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

administrator