तेजस्विनी के स्वर्णिम निशाने से भारत ने जीता सुहल जूनियर शूटिंग विश्व कप का ताज

तेजस्विनी के स्वर्णिम निशाने से भारत ने जीता सुहल जूनियर शूटिंग विश्व कप का ताज

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। हरियाणा की 20 वर्षीय निशानेबाज तेजस्विनी ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप 2025 में शीर्ष स्थान दिला दिया है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तेजस्विनी ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत को चीन जैसे शूटिंग पावरहाउस पर बढ़त दिलाई।

तेजस्विनी का यह पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक है और भारत के लिए यह प्रतियोगिता का तीसरा स्वर्ण और कुल 11वां पदक रहा। भारत ने चार रजत और चार कांस्य पदक भी अर्जित किए। हालांकि चीन ने भी तीन स्वर्ण पदक जीते, लेकिन पदकों की कुल संख्या में भारत आगे रहा।

पहले दिन क्वालिफिकेशन में तेजस्विनी 24वें स्थान पर थीं, परंतु दूसरे दिन की रैपिड-फायर श्रृंखला में 293 अंकों की बेहतरीन शूटिंग से उनका कुल स्कोर 575 हो गया, जिससे वह चौथे स्थान पर पहुंचकर फाइनल में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय बनीं।

फाइनल मुकाबले में दस रैपिड-फायर श्रृंखलाओं में तेजस्विनी ने 31 अंक अर्जित किए और व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट (एआईएन) अलीना नेस्तसियारोविच (29 अंक) को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। हंगरी की मिरियम जाको ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

फाइनल की शुरुआत से ही तेजस्विनी का प्रदर्शन दमदार रहा। पहले दो राउंड में उन्होंने लगातार चार-चार अंक हासिल किए और क्वालिफिकेशन टॉपर चीन की झाओ ताओताओ को कड़ी टक्कर दी। पांचवीं श्रृंखला में झाओ की चूक ने उन्हें पीछे धकेल दिया और तेजस्विनी ने बढ़त कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator