मुरसलीन पर गोली चलाने वाले दो रिश्तेदार चौबीस घंटे में गिरफ्तार

मुरसलीन पर गोली चलाने वाले दो रिश्तेदार चौबीस घंटे में गिरफ्तार

लखनऊ, 26 मई (हि.स.)। गाजीपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को बाराबंकी निवासी मुरसलीन पर गोली चलाने वाले दो रिश्तेदारों को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार गाड़ी, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।

एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सेक्टर-सात विकासनगर निवासी अरशल गाजी और शिवपुरी कॉलोनी इंदिरानगर निवासी फैज अली को गिरफ्तार किया है। अरशल घायल मुरसलीन का चचेरा बहनोई है। अरशल का साथी फैज हाल में ही जेल से छूटकर आया था। अरशल से मुरसलीन का पुराना विवाद है। आराेपिताें ने बताया कि हम सभी ने योजना के तहत बाला जी पूड़ी की दुकान पर मुरसलीन पर चार राउंड फा​यरिंग किया। इसके बाद कार से भाग गये थे। पूछताछ में अरशल ने अपने साथियों फरमान, नदीम, समृद्ध और अनिमेष का नाम लिया है।

एडीसीपी ने बताया कि मुरसलीन के भाई असलम ने मामले में अरशल, फैज, फैसल, समृद्ध, अजय, फैजल, शादाब व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

administrator