इंदौरः हिन्दू लड़कियों से दुष्कर्म के आरोपी शूटिंग कोच मोहसिन पर पांचवा केस दर्ज, गैंगरेप में था शामिल

इंदौरः हिन्दू लड़कियों से दुष्कर्म के आरोपी शूटिंग कोच मोहसिन पर पांचवा केस दर्ज, गैंगरेप में था शामिल

इंदौर, 26 मई (हि.स.)। इंदौर के चर्चित लव जिहाद मामले में शूटिंग एकेडमी की आड़ में हिंदू लड़कियों और महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी मोहसिन खान पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। सोमवार को एक और पीड़ित की शिकायत पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने उस पर केस दर्ज किया है। यह केस दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है। मोहसिन के साथ ही उसे दो दोस्त फैजान और इमरान पर भी सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। फैजान और इमरान आपस में भाई है।

शहर के द्वारकापुरी में रहने वाली नाबालिग लड़की ने तंत्र-मंत्र और प्रेस से जलाने के भी आरोप लगाए है। फिलहाल मुख्य आरोपी मोहसिन सात दिन की पुलिस रिमांड पर है। मोहसिन अभी जेल में बंद है। इसलिए पुलिस उसे वहां से लाकर पूछताछ करेगी। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए छह सदस्यीय एसआईटी गठित की है। इसमें एडिशनल डीसीपी आनंद यादव, एसीपी शिवेन्द्रू जोशी, टीआई अन्नपूर्णा, एक एसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल और साइबर सेल का एक सिपाही शामिल हैं।

जिस लड़की ने मोहसिन और उसके दो दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है, वह वारदात के समय नाबालिग थी। उसने पुलिस को बताया कि वह घरेलू कार्य करती थी। उसके पिताजी का स्वर्गवास हो जाने के कारण घर पर आर्थिक तंगी रहती थी। उसके परिचित ने उसे मोहसिन के फ्लैट पर सफाई कार्य के लिए लगाया था। फरवरी 2020 को मोहसिन ने उससे कहा कि टिपटॉप रहा कर, अच्छी लगती है। वो मुझे बैड टच करने लगा। लड़की ने बताया कि उस समय मेरी उम्र 17 वर्ष थी। मोहसिन रोज मेरे साथ गंदी हरकत किया करता था। जबरदस्ती पकड़कर गोद में बैठाता था। मुझे नए कपड़े देता था और कहता कि मेरे सामने ही कपड़े पहना करो। कई बार तो अपने हाथ से मेरे पहने हुए कपड़े उतारता था और नए कपड़े पहनाता था। मोहसिन ने मेरे साथ आपत्तिजनक व अप्राकृतिक तरीके से जबरदस्ती संबंध बनाए।

लड़की ने आरोप लगाए कि मोहसिन से मिलने उसका दोस्त फैजान और उसका भाई इमरान भी आया करता था। यह दोनों भी मुझे गलत तरीके से छूते थे। लॉकडाउन के समय मोहसिन, इमरान और फैजान ने खाना बनाने के बहाने घर पर बुला लिया और इन तीनों ने मुझे 15 दिन कैद करके रखा। इस दौरान तीनों मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म करते थे। लड़की ने बताया कि मोहसिन मुझे अशलील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म किया करता था। वो मेरे वीडियो भी बनाता था। मैं उसके कहे अनुसार नहीं करती तो वह मुझे पीटता था। मुझे जबरदस्ती मांस भी खिलाते थे। नहीं खाने पर जान से मारने की धमकी देते थे। मोहसिन और फैजान मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर इमरान से शादी करने का दबाव बनाते थे। मुझे पिस्तौल दिखाकर यह धमकी देता था कि यदि यह बात किसी को बताई तो तुझे और तेरी विधवा मां को जान से मार देंगे और तेरे नग्न फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे।

मोहसिन को रिमांड पर लेकर दर्ज हुए प्रकरण को लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को शंका है कि मोहसिन ने मोबाइल से काफी डेटा डिलीट कर दिया है। इसे लेकर भी साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। वहीं, दूसरी टीम मोहसिन से जुड़े लोगों की जानकारी इकट्‌ठा करने के साथ पीड़िताओं से पूछताछ करेगी।

डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि पुलिस को कोर्ट ने मोहसिन का सात दिन का रिमांड दिया है। तीन अलग-अलग मामलों में हुई एफआईआर को लेकर उससे पूछताछ की जाना है। मोहसिन पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और छेड़छाड़ के केस दर्ज हैं। हमें शंका है कि मोहसिन ने मोबाइल से डेटा डिलीट किया है। डेटा रिकवर करने में फॉरेंसिंक लैब की मदद ली जा रही है। उससे कुछ डॉक्यूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी पुलिस जब्त करने की बात कह रही है। उसके बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर