उमरिया : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्‍कर

उमरिया : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्‍कर

उमरिया, 27 मई (हि.स.)। जिले से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 43 के नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत करकेली-नोरोज़ाबाद के बीच ग्राम धनवार के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के नजदीक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्‍कर मारी दी। जिसमें प्यारेलाल पुत्र रामपति बैगा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ओदरी थाना पाली की मौके पर मौत हो गई है वहीं उसके साथ बाइक पर सवार दूसरे साथी बिसाहू पुत्र मैकू बैगा निवासी ग्राम मढा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों अपने रिश्तेदार के घर ग्राम अमड़ी आ रहे थे।

नौरोजाबाद टी आई राजेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि ग्राम धनवार के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टककर मार दी तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची वहां ग्राम ओदरी निवासी प्यारे लाल बैगा कि मौत हो चुकी थी और उसका साथी बिसाहू गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको जिला अस्पताल भेजा गया और बाइक को किनारे रखवा दिया गया है, लेकिन दूसरे घायल बिसाहू की भी जिला अस्पताल पहुँचने के पहले मौत हो गई है। प्यारे लाल के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम नौरोजाबाद मे और बिसाहू के शव का पोस्टमार्टम उमरिया जिला अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घटना स्थल को देखने से प्रथम दृष्टया ठोकर मारने वाला वाहन कार जैसे प्रतीत हो रहा है, अभी कार्रवाई की जा रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी