जम्मू, 27 मई हि.स.। गर्मियों की छुट्टियों की जल्दी घोषणा की अटकलों के बीच स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर (डीएसईके) एन इटू ने मंगलवार को कहा कि जल्दी छुट्टियां घोषित करने की कोई योजना नहीं है।
संवाददाताओं से बात करते हुए इटू ने कहा कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है इसलिए हमने केवल स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
उन्होंने आगे कहा कि विभाग मौसम की स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और गर्मी की छुट्टियों के बारे में कोई भी निर्णय गहन समीक्षा के बाद लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता