भारत में नक्सली समस्या का समाधान दमन से नहीं, बल्कि वार्ता के माध्यम से हो : माओवादी पार्टी

भारत में नक्सली समस्या का समाधान दमन से नहीं, बल्कि वार्ता के माध्यम से हो : माओवादी पार्टी

काठमांडू, 27 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भारतीय सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली केशव राव उर्फ बसवराज की मौत को दुखद घटना बताया है। सोमवार को माओवादी पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ की अध्यक्षता में हुई बैठक में बसवराज की मौत पर एक मिनट का मौन रखा गया।

माओवादी के उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता अग्नि सापकोटा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बसवराज सहित अन्य नक्सली नेताओं का मारे जाने की घटना बहुत ही संवेदनशील है और इसका दीर्घकालिक असर पड़ने वाला है। बयान में कहा गया है कि नक्सली समस्या का समाधान दमन से नहीं, बल्कि वार्ता के माध्यम से किया जाना चाहिए। इस बयान में यह भी कहा गया है कि नए विकल्प की तलाश कर राजनीतिक तरीके से इसका समाधान किया जाना चाहिए।

हाल ही में, 21 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुए एक बड़े एनकाउंटर में नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज को मार गिराया गया था, जिस पर कुल मिलाकर 10 करोड़ रुपये का इनाम था।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

administrator