श्रीनगर, 27 मई (हि.स.)। श्रीनगर के बाहरी इलाके होकरसर में मंगलवार दोपहर नहाते समय एक नाबालिग लड़का डूब गया।
एक अधिकारी ने बताया कि होकरसर इलाके के पास आज इलाके के अन्य बच्चों के साथ नहाते समय लड़का डूब गया। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।
लड़के की पहचान ज़ैद यूसुफ़ पुत्र मोहम्मद यूसुफ़ भट निवासी चिनार कॉलोनी, ज़ैनाकोट के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता