पलवल, 27 मई (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन के बहीन थाना क्षेत्र में एक पत्नी लापता होने का मामला मंगलवार को सामने आया है। पति की शिकायत के अनुसार, वह और उसकी पत्नी बीती रात घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे जब वह बाथरूम जाने के लिए उठा, तो पत्नी घर में नहीं थी। पति ने रात में ही घर की तलाशी ली। सुबह गांव और रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, लेकिन पत्नी का कहीं पता नहीं चला। पत्नी का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी अपने साथ 20 हजार रुपए नकद और सोने का मंगलसूत्र ले गई है। पत्नी की पहचान के लिए उसने बताया कि उसके सीधे हाथ पर बड़े हरे रंग के अक्षरों में अंग्रेजी में ‘प्रणव’ लिखा हुआ है।
बहीन थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम का गठन कर महिला की तलाश की जा रही है। जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग