सोनीपत, 27 मई (हि.स.)। खेल प्रतिभा और अनुशासन का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते
हुए पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल सोनीपत के खिलाड़ियों ने पहली धर्मप्रकाश
मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर छह पदक जीते। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर सभी पदक विजेताओं का भव्य
स्वागत फूलमालाओं और तालियों की गूंज के साथ किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. विजयपाल
नैन, सचिव गौतम नैन, प्रधानाचार्या हिमानी दहिया, उप प्रधानाचार्य वरुण सहित समस्त
स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 24-25 मई को
प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल, खरखौदा में हुई चैंपियनशिप में निखिल 32 किग्रा और नैतिक 48
किग्रा ने रजत पदक हासिल किए। वहीं, भूमि 18 किग्रा, तक्षित 28 किग्रा, जाह्नवी 30
किग्रा और स्मृति 28 किग्रा ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
डॉ. नैन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भागीदारी मानसिक
व शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय
और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता की शुभकामनाएं दीं और कोच रजनी शर्मा व हिमांशु की
भी सराहना की। प्रधानाचार्या हिमानी दहिया ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई
के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर आत्मविश्वास और रचनात्मकता का
विकास करें। विद्यालय पदाधिकारी व स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों की सफलता को विद्यालय
की उपलब्धि बताया और सभी को प्रोत्साहित किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना