पाक हमले पर संसद में विशेष सत्र की मांग, तृणमूल सांसदों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

पाक हमले पर संसद में विशेष सत्र की मांग, तृणमूल सांसदों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

कोलकाता, 27 मई (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार से संसद के दोनों सदनों में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में तृणमूल के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिखा गया। तृणमूल सांसदों का कहना है कि विदेश दौरे से संसद का प्रतिनिधिमंडल लौटने के बाद इस विशेष सत्र का आयोजन किया जाए, ताकि हमले के बाद भारत की कार्रवाई और केंद्र की भूमिका पर व्यापक चर्चा की जा सके।

दरअसल तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी इस समय एक अंतरराष्ट्रीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर हैं। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेडीयू सांसद संजय झा कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे के बाद अब इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि अभिषेक बनर्जी ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की आवश्यकता को वैश्विक मंचों पर मजबूती से उठाया है।

तृणमूल सांसद काकली घोष दस्तीदार ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा, “पहलगाम आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई। हम चाहते हैं कि इस विषय पर संसद में भी विशेष सत्र बुलाया जाए। हमने प्रधानमंत्री को लिखित आग्रह किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि विशेष सत्र में यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि हमला कैसे हुआ, जवानों ने किस तरह से उसका मुकाबला किया, और सरकार की कार्रवाई क्या रही।

तृणमूल की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने बताया कि यह बैठक पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के निर्देश पर बुलाई गई थी। ममता बनर्जी पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि इस आतंकी हमले के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, “हम अब विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं ताकि देश की जनता यह जान सके कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों का हमने कैसे मुकाबला किया।”

तृणमूल का कहना है कि पांच जून को जब विदेश में मौजूद संसदीय प्रतिनिधिमंडल भारत लौटेगा, उसके बाद संसद का यह विशेष सत्र आयोजित किया जाए। इस सिलसिले में पार्टी के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं। बैठक के दौरान बलिदानियों की याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर