नैनीताल में बाल नाट्य कार्यशाला 1 जून से

नैनीताल, 27 मई (हि.स.)। सरोवर नगरी नैनीताल में युगमंच व शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी जून माह में आयोजित होने जा रही बाल नाट्यशाला की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। रंगमंच से बच्चों को आरंभ से ही जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली इस कार्यशाला में अभिनय, संवाद, शारीरिक-मानसिक गतिविधियां व मंच अनुशासन सिखाया जाएगा, और कार्यशाला के अंत में एक नाटक का मंचन भी किया जाएगा। कार्यशाला 1 जून से प्रारंभ होगी।

युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि नैनीताल में रंगमंच की सशक्त परंपरा रही है और यहां के मंच से कई प्रसिद्ध कलाकार राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं। कार्यशाला का निर्देशन अनुभवी रंगकर्मी अनिल कुमार करेंगे। इसमें रंगकर्म से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों में जहूर आलम, जितेन्द्र बिष्ट, डॉ हिमांशु पांडे, हेमंत बिष्ट, अदिति खुराना व मनोज कुमार विशेषज्ञों के रूप में योगदान देंगे। आयोजन को सफल बनाने में शारदा संघ के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र बिष्ट, महासचिव घनश्याम लाल साह, उपाध्यक्ष चंद्र लाल साह, डॉ. मनोज बिष्ट ‘गुड्डू’, राजेंद्र लाल साह, भास्कर बिष्ट, डीके शर्मा, रफत आलम, जय जोशी सहित अनेक रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

administrator