प्रयागराज,27 मई(हि.स.)। खीरी थाना क्षेत्र के बघोल हरिहरपुर गांव में मंगलवार को घर के अन्दर फांसी के फंदे पर अधेड़ का शव लटका पाया गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र ने बताया कि खीरी के बघोल हरिहरपुर गांव निवासी उपेन्द्र चौहान 48 वर्ष पुत्र टिबुल चौहान खेती व मजदूरी करके परिवार का भरण—पोषण करता था। खीरी थाने को सूचना मिली कि उपेन्द्र चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी बेटी प्रभा की शादी 8 जून को है। लेकिन उपेन्द्र चौहान ने बेटी की शादी से पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल