धर्मशाला, 27 मई (हि.स.)। एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से छह जून को कांगड़ा जिला के सभी उपमंडलों में भूकंप मॉक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत मंगलवार को धर्मशाला में कार्यशाला आयोजित की गई इसमें मेगा मॉक अभ्यास की रूपरेखा एवं कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए विभिन्न विभागों, एजेंसियों एवं लोगों के बीच समन्वय और तत्परता को परखना तथा सुदृढ़ बनाना है। साथ ही मॉक अभ्यास के दौरान आपातकालीन सेवाओं की कार्य प्रणाली, राहत एवं बचाव कार्य और संसाधनों की उपलब्धता को व्यावहारिक रूप से भी जांचा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन चार व पांच के अंतर्गत आती हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश अन्य तरह की प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से भी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वयं इस मेगा मॉक अभ्यास के माध्यम से भूकंप से निपटने के लिए तैयार कर लेते हैं तो स्वतः अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए भी तैयारी हो जाएगी। उन्होंने भूकंप मेगा मॉक अभ्यास में सभी हितधारकों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया ताकि इस मेगा मॉक अभ्यास के उद्देश्यों व लक्ष्यों हो हासिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास के माध्यम से प्रदेश अपनी तैयारियों की समीक्षा करने में सफल होगा तथा भूकंप सहित अन्य आपदाओं से निपटने की क्षमता को भी अधिक मजबूती मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया