मंडी, 27 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जिला स्तरीय बालीचौकी देवता मेले का विधिवत समापन किया और मेले में उपस्थित देवी देवताओं का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर यहां मेले की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां का विधायक हूँ और बिना बुलाये भी आ जाता हूँ। इस बार मेला कमेटी ने सामूहिक रूप से निर्णय लेकर अच्छा संदेश दिया और मुझे निमंत्रण देने आए। मेलों को राजनीति से दूर ही रखना चाहिये। यहां सभी दलों के लोग होते हैं और यही मेल मिलाप हमारी देव संस्कृति और समाज को आपस में जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि इन्हीं देवी देवताओं के आशीर्वाद से मुझे 28 साल राज्य विधानसभा में आपका प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। आप लोगों के सहयोग से ही मुख्यमंत्री बनकर पूरे प्रदेश की सेवा का मौका मिला। आज आप हालत स्वयं देख रहे हैं। पहले इस मेले का कोई न कोई मंत्री या मुख्यमंत्री उद्घाटन और समापन करने अवश्य आता था जिससे विकास को गति मिलती थी।
उन्होंने कहा कि यहां के विकास के लिए आगे भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आज देवता कमेटियों के अलग अलग लोगों के आवेदन आए हैं और मैं सभी तो दस लाख रुपए अपनी विधायक निधि से जारी करने की घोषणा करता हूँ। साथ ही उन्होंने मेला आयोजन कमेटी को 31 हज़ार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये मेले हमारी प्राचीन देव संस्कृति के संवाहक हैं। इन्हीं मेलों के आयोजन से हमारी पहाड़ी संस्कृति पोषित होती है। ये मेला मंडी और कुल्लू सराज का सांझा उत्सव है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा