पटवारी तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटवारी तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 27 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धौलपुर ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सौमका तहसील पहाड़ी जिला डीग के पटवारी प्रवीण कुमार को तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी धौलपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन की पैमाइश किये जाने की एवज में पटवारी प्रवीण कुमार 40 हजार रुपये मांग कर रहा है इस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया औश्र सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर आरोपी पटवारी प्रवीण कुमार 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ। जिस पर एसीबी धौलपुर पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी प्रवीण कुमार को तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

administrator