मुरादाबाद, 27 मई (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र गांव चावड़ के पास जंगल में मंगलवार सुबह तेंदुए ने गाय का शिकार कर लिया।
शाम को चारा लेकर आ रहे गांव के लोगों को खेत में गाय का खून बहता शव मिला। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। सूचना पर वन रक्षक शिवांगी ने अपनी टीम के साथ जंगल में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के आसपास ग्रामीणों ने उन्हें तेंदुए के पंजे के निशान दिखाए। ग्रामीणों ने उनसे तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की।
मंगलवार शाम को वन रक्षक शिवांगी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्हें तेंदुए की गतिविधियों और उसकी प्रवृत्ति के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही वन रक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि वह अकेले जंगल में न जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल