रिश्तेदार ने पांच अज्ञात युवकों के साथ युवक का किया अपहरण

पुलिस की सक्रियता के चलते युवक को सकुशल बरामद कियाहमीरपुर 27 मई (हि.स.)। रंजिश के चलते रिश्तेदार युवक पांच अज्ञात युवकों के साथ चार पहिया वाहन में आकर मारपीट करते हुए पकड़कर युवक का अपहरण कर अपने साथ ले गए। युवक के पिता ने गांव वालों के साथ आकर रिश्तेदार युवक सहित पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मंगलवार को एक गांव की नदी किनारे से युवक को बरामद कर लिया है।

बिवांर थानाक्षेत्र के उमरी गांव के राजेंद्र कुमार शुक्ला ने थाने में तहरीर को देकर बताया कि थाना कुरारा के जल्ला गांव के रिश्तेदार आंशु दुबे के आए दिन शराब के नशा में आने पर मना कर दिया है। जिस पर आंशु दुबे नाराजगी जाहिर करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए अपने घर चला गया था। घर में नशे की हालत में आने से रोक लगाए जाने से वह रंजिश मानने लगा। रंजिश को लेकर आंशु पांच अज्ञात युवकों के साथ असलहा लेकर चार पहिया वाहन से आया और गांव के रोड में खड़े उसके पुत्र किशना शुक्ला के साथ मारपीट करते हुए असलहा के बल से उसको कार में डालकर अपहरण कर अपने साथ ले गए। पड़ोसियों की जानकारी देने पर ग्रामीणों के साथ आकर रात को राजेंद्र कुमार ने पुत्र के अपहरण कर ले जाने की तहरीर दी है।

पुलिस ने थाना कुरारा के साथ अपने अधिकारियों को फोन से घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने सक्रियता को दिखाते हुए आनन फानन में पुलिस टीम के साथ कार के पीछे लग गए। पुलिस से घिरा देखकर उसको कंडोर गांव से निकली बेतवा नदी के किनारे छोड़कर रिश्तेदार पांचों अज्ञात युवक कार से भाग गए हैं। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि कंडोर गांव से नदी के किनारे से युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है। रिश्तेदार युवक सहित पांचों अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

administrator