गांव अजायब में हुई घटना
रोहतक, 27 मई (हि.स.)। महम थाना के अंतर्गत गांव अजायब में घर में घुसकर एक महिला को पहले बेहोश किया गया और बाद में उसके ढाई साल के बच्चे का शव पानी के ड्रम में पड़ा मिलने का मामला सामने आया है।
सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। बेहोश महिला को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को गांव अजायब निवासी मोहित पत्नी खुशबु घर के आंगन में बेहोश पड़ी पड़ी, जबकि उसका ढाई साल के बेटे का शव पानी के ड्रम में तैरता हुआ मिला।
घटना का पता उस वक्त लगा जब पडोस की महिला उनके घर गई तो देखा कि खुशबु बेहोश जमीन पर पड़ी है और बच्चे का शव पानी में ड्रम में तैर रहा था। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
इसी बीच सूचना मिलने पर महम पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। खुशबु ने पुलिस को बताया कि आज सुबह उसका पति काम पर चला गया था और जब वह घर पर अपने बच्चे के साथ थी तभी एक महिला घर में घुसी और उसका बच्चा छीनकर उसपर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज जांच शुरू कर दी है।
एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल