खेत में बने कमरे में छिपे थे बदमाश
रोहतक, 27 मई (हि.स.)। अपराध जांच शाखा वन की टीम व बदमाशों के बीच मंगलवार शाम को मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमशों द्वारा कई राउड फायर किए गए। सीआईए टीम द्वारा भी बचाव करते हुए फायर किए गए, जिसमें दोनो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। दरअसल हाल ही में बदमाशों ने सुभाष रोड स्थित एक दुकान के बाहर भी हवाई फायर किए थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अपराध जांच शाखा वन के प्रभारी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि सुभाष रोड पर फायरिंग करने वाले बदमाश गांव बहुअकबरपुर के पास स्थित खेत में बने एक कमरे में छिपे हुए है। सूचना मिलते ही सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर बदमाशों को सरेडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने सीआईएम की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान सीआईए की टीम ने जबावी फायरिंग करते हुए दोनो बदमाशों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान भिवानी के गांव नांगल निवासी गौरव व राहुल के रूप में हुई।
दोनो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से हथियार भी बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि यह वहीं बदमाश है जिन्होंने हाल ही में सुभाष रोड स्थित एक दुकान के बाहर कई राउडं हवाई फायर किए थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल