पत्नी के बाद पति ने भी दे दी जान

पत्नी के बाद पति ने भी दे दी जान

–सहपऊ में युवक ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, पीएम के लिए भेजा शव

–5 मई को युवक की पत्नी ने भी कर ली थी खुदकुशी

हाथरस, 27 मई (हि.स.)। कस्बा सहपऊ में एक युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। होलीगेट मोहल्ले में नगर पंचायत के आउटसोर्स कर्मचारी राहुल वाल्मीकि का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला।

राहुल की पत्नी नेहा ने 5 मई को इसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। नेहा, राहुल के छोटे भाई की साली थी। दोनों ने पहले प्रेम विवाह किया और बाद में परिवार की सहमति से शादी की थी। पत्नी की मौत के बाद से राहुल गहरे अवसाद में था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह पत्नी के वियोग को सहन नहीं कर पाया। राहुल के तीन बच्चे हैं-दो बेटे और एक बेटी। अब इन बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उनकी दादी पर आ गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर के अनुसार, कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

administrator