राजगढ़ःशनि जयंती पर मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़,पूजा-अर्चना के साथ हुए विशेष अनुष्ठान

राजगढ़ःशनि जयंती पर मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़,पूजा-अर्चना के साथ हुए विशेष अनुष्ठान

राजगढ़, 27 मई (हि.स.)। जिलेभर में शनि जयंती का पर्व मंगलवार को श्रद्वा-भाव के साथ मनाया गया, प्रातःकाल से ही मंदिरों पर भक्तों की भीड़ देखी गई। ब्यावरा शहर के ढ़कोरा रोड़, सुठालिया रोड़, जूना ब्यावरा और एसडीएम कार्यालय के समीप स्थित शनि मंदिरों में भक्तों के द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्वालुओं ने शनिदेव को तिल, काले वस्त्र, लोहे की वस्तुएं और सरसों का तेल अर्पित कर पूजा-अर्चना की।

मंदिरों में शनि देव का विशेष श्रंगार किया गया साथ ही परिसर में आर्कषक साज-सज्जा की गई। भक्तजनों के द्वारा साढ़ेसाती और ढैया के दोष निवारण के लिए विशेष शांति अनुष्ठान कराए गए। ज्योतषियों का कहना है कि शनि जयंती पर शनिदेव को प्रसन्न करने लिए अनुष्ठान किए जाते है और न्याय के देवता शनि प्रसन्न होने पर शुभ फल प्रदान करते है। शनि जयंती के पर्व पर बड़ी तादाद भक्तजनों ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन लाभ लिए और प्रसन्न करने के लिए तिल-तेल दान कर विशेष अनुष्ठान किए।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक