चंडीगढ़, 28 मई (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने अमृतसर-अटारी रोड पर स्थित एक ढाबे से तीन नशा तस्करों को काबू किया है। आरोपितों की पहचान मनिंदरजीत सिंह, पीटर और लवजीत सिंह के रूप में हुई है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक की ओर से बुधवार को जारी जानकारी में बताया गया कि पुलिस ने आरोपितों से चार पीएक्स, पांच स्पोट्र्स पिस्तौल, 521 ग्राम हेरोइन, सात मैगजीन और 55 कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आम्र्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन एनटीएफ मोहाली में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। डीजीपी के अनुसार इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के एएनटीएफ, बार्डर रेंज और अमृतसर पुलिस शामिल थी। पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पूरी रणनीति के तहत कार्रवाई की। अब पुलिस इनके लिंक तलाशने में जुट गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा