पानीपत : बिजली के तार से भड़की आग, नकदी सहित जला घर का सामान

पानीपत : बिजली के तार से भड़की आग, नकदी सहित जला घर का सामान

पानीपत, 28 मई (हि.स.)। पानीपत में समालखा के गांव करंहस में एक मकान की पहली मंजिल पर स्थित स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना मंगलवार रात करीब दो बजे की है। घर का सामान और नकदी जलकर राख हो गई। मकान मालिक धर्मेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ स्टोर के सामने वाले कमरे में सो रहा था। उनके पिता आजाद नीचे के कमरे में सो रहे थे।

रात को जब धर्मेंद्र की आंख खुली, तो उन्होंने स्टोर से आग की लपटे निकलती देखी। धर्मेंद्र ने तुरंत अपनी पत्नी और बच्चों को जगाकर आंगन में ले गए। उन्होंने पड़ोसियों को आवाज लगाई और अपने पिता को भी जगाया। सबसे पहले घर की बिजली काटी और फिर बाल्टियों से आग पर काबू पाया। आग से स्टोर में रखे 50 हजार रुपए, अलमारी, संदूक, कपड़े, पंखे और किताबें जल गईं। गहने काले पड़ गए हैं। धुएं की मात्रा इतनी अधिक थी कि सांस लेना मश्किल हो गया था। धर्मेंद्र के अनुसार, अगर समय पर उनकी आंख नहीं खुलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

administrator