नारनौलः नशा समाज और देश के लिए घातकः डा. विवेक भारती

नारनौलः नशा समाज और देश के लिए घातकः डा. विवेक भारती

-नशा मुक्त भारत अभियान तथा एनकोड के तहत बैठक आयोजित

नारनाैल, 28 मई (हि.स.)। नारनौल लघु सचिवालय में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान तथा एनकोड के तहत उपायुक्त डा. विवेक भारती ने विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही।

उपायुक्त ने कहा कि कुछ युवाओं में नशे की लत एक चुनौती बनकर उभर रही है। इसके प्रति हम सबको अभी से सजग रहना होगा। नशीले पदार्थ केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के लिए घातक होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर नशा मुक्ति हरियाणा बनाने का संकल्प लेना है। उन्होंने बताया कि नशा पीड़ितों की मदद करने और ड्रग पेडलिंग की गतिविधियों के बारे में जनता से जानकारी एकत्रित करने के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 9050891508 तथा 1933 भी जारी किया है।

इसके साथ-साथ एक मानस पोर्टल भी बनाया है और इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों या उसमें संलिप्त लोगों की जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बार्डर एरिया पर भी विशेष फोकस किया जाए ताकि कोई भी नशीले पदार्थों की तस्करी ना हो। उन्होंने पंचायत स्तर पर खेलों के लिए और बेहतर माहौल बनाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में बच्चों की एक्टीविटी पर पूरा फोकस किया जाए। वहां पर वे उन बच्चों के अभिभावकों की तरह काम करें। पुलिस की टीमें भी लगातार काम कर रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में जिला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस बैठक में नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, जेल अधीक्षक संजय बांगड़ तथा जिला न्यायवादी रमणीक यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

administrator