मंदिर गई बुजुर्ग की बाइक सवारों ने चैन लूटी

मंदिर गई बुजुर्ग की बाइक सवारों ने चैन लूटी
सीसीटीवी में कैद बदमाश

हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। रुड़की में बुधवार की सुबह मंदिर गई एक बुजुर्ग महिला की बाइक सवार बदमाश चैन झपटकर मौके से फरार हो गए।

दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब वह पूजा के लिए जैन मंदिर जा रहे थे, तब उनके पीछे दो बाइक सवार युवक मंदिर के बाहर पहुंचे। जैसे ही महिला स्कूटी से उतरी उसके पीछे तुरंत एक बाइक सवार बाइक छोड़कर उतरा और मौका पाते ही महिला के गले में पड़ी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। पूरी घटना की वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

महिला ने तुरंत मंदिर के बाहर शोर मचाया लेकिन जब तक लोग पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator